बीकानेर की खबरें

सीधी-सट्ट 

🐯 









-

 ✍🏻 

महिला एवं बाल विकास शासन सचिव ने आंगनबाड़ी केद्रों पर पेय जल उपलब्ध करवाने तथा शौचालयों पर जल उपलब्ध करवाने और पानी सप्लाई युक्त नए शौचालयों का निर्माण करवाने के दिए निर्देश

जयपुर, 03 फरवरी। महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव श्री कृष्ण कुणाल ने आंगनबाड़ी केद्रों पर जल जीवन मिशन के सहयोग से नल कनेक्शन करवाकर वहां पेयजल उपलब्ध करवाने की कार्ययोजना बनाकर काम करने के निर्देश दिए हैं। इसी के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों पर शौचालयों पर जल उपलब्ध करवाने और पानी सप्लाई युक्त नए शौचालयों का निर्माण करवाने के निर्देश दिए हैं।

श्री कुणाल ने शनिवार को जयपुर स्थित निदेशालय समेकित बाल विकास सेवाएं में निदेशक श्री ओ पी बुनकर की उपस्थिति में आयोजित बैठक में उक्त निर्देश दिए। उन्होंने आईसीडीएस के 26 हजार 981 भवानों में से 18 हजार 583 आंगनबाड़ी केंद्रों पर शौचालय नहीं होने पर नाराजगी प्रकट की। उन्होंने उक्त सभी सरकारी भवनों में जल उपलब्ध नए शौचालयों का निर्माण तेजी से करवाने के निर्देश दिए।

पांच हजार नए विद्युत कनेक्शन-

शासन सचिव ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर पेयजल कनेक्शन करवाने तथा जल उपलब्ध शौचालय के निर्माण के साथ ही पांच हजार आंगनबाड़ी केंद्रों पर विद्युत कनेक्शन भी करवाए जाएंगे।

126 अक्रियाशील आंगनबाड़ी केंद्रों को भी किया जाए क्रियाशील-

श्री कुणाल ने राज्य के कुल 62 हजार 20 आंगनबाड़ी केंद्रों में से 126 अक्रियाशील आंगनबाड़ी केंद्रों को भी क्रियाशील बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि उक्त 126 अक्रियाशील आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यकर्ता और सहायिका नहीं हैं तो उनकी भर्ती की जाए।

रिक्त पदों को भरने के निर्देश-

शासन सचिव ने निदेशालय समेकित बाल विकास सेवाएं में आँगनबाड़ियों में रिक्त पदों को शीघ्रता से भरने की करवाई करने के निर्देश दिए।

1061 जर्जर आंगनबाडी भवनों का होगा पुनःनिर्माण-

श्री कुणाल ने बैठक में कहा कि हमारा लक्ष्य है कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर संसाधन उपलब्ध करवाकर ही उन्हें सक्षम बनाया जा सकता है। उन्होंने किराये के भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए नए सरकारी भवनों का शीघ्रता से निर्माण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से 1061 आंगनबाडी केंद्रों के भवनों को जर्जर घोषित किया गया है। इन्हें तौड़कर नए भवन बनाए जाएंगे।





 🙏



CP MEDIA