*बीकानेर की खबरें*
पुष्करणा महाकुंभ के कार्यालय का उद्घाटन रविवार को
सीधी-सट्ट 

🐯 











 ✍🏻 


पुष्करणा महाकुंभ के कार्यालय का उद्घाटन रविवार को

दिनांक 1 अप्रेल 2023, बीकानेर। पुष्करणा ब्राह्मण समाज के महासम्मेलन पुष्करणा महाकुंभ दिनांक 9 अप्रैल को एमएम ग्राउंड में आयोजित होने जा रहा है ।  इस महाकुंभ को लेकर शहरी परकोटे क्षेत्र में कार्यालय का उद्घाटन नत्थूसर गेट स्थित पूनमचंद व्यास (पूना महाराज) की कोटडी पंडित रतन लाल ओझा (रतना महाराजा)  के कर कमलों द्वारा कुल देवी माँ उष्ट्र वाहिनी माताजी तथा भगवान परशुराम की पूजा अर्चना के पश्चात दोपहर 12ः15 बजे किया जाएगा।
आयोजन समिति के संयोजक महेश व्यास, भंवर पुरोहित, अविनाश जोशी तथा राजकुमार किराडू ने एक संयुक्त बयान जारी कर बताया कि कार्यालय उद्घाटन के पश्चात शहर के अंदरूनी क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क अभियान जारी रहेगा इसके  तहत प्रत्येक पुष्करणा परिवार के घर-घर संपर्क करके उन्हें निमंत्रण पत्र तथा पीले चावल भेंट किये जाएगे। कार्यालय उद्घाटन के पश्चात यहां दिनांक 9 तारीख को आयोजित होने वाले समाज के सबसे बड़े महाकुंभ से जुड़ी गतिविधियों की  जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
 

पुष्करणा महाकुंभ के कार्यालय का उद्घाटन रविवार को

दिनांक 1 अप्रेल 2023, बीकानेर। पुष्करणा ब्राह्मण समाज के महासम्मेलन पुष्करणा महाकुंभ दिनांक 9 अप्रैल को एमएम ग्राउंड में आयोजित होने जा रहा है । इस महाकुंभ को लेकर शहरी परकोटे क्षेत्र में कार्यालय का उद्घाटन नत्थूसर गेट स्थित पूनमचंद व्यास (पूना महाराज) की कोटडी पंडित रतन लाल ओझा (रतना महाराजा) के कर कमलों द्वारा कुल देवी माँ उष्ट्र वाहिनी माताजी तथा भगवान परशुराम की पूजा अर्चना के पश्चात दोपहर 12ः15 बजे किया जाएगा।
आयोजन समिति के संयोजक महेश व्यास, भंवर पुरोहित, अविनाश जोशी तथा राजकुमार किराडू ने एक संयुक्त बयान जारी कर बताया कि कार्यालय उद्घाटन के पश्चात शहर के अंदरूनी क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क अभियान जारी रहेगा इसके तहत प्रत्येक पुष्करणा परिवार के घर-घर संपर्क करके उन्हें निमंत्रण पत्र तथा पीले चावल भेंट किये जाएगे। कार्यालय उद्घाटन के पश्चात यहां दिनांक 9 तारीख को आयोजित होने वाले समाज के सबसे बड़े महाकुंभ से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
 VID20230401175902.mp4 




 🙏



CP MEDIA